News Bulletin : J&K Encounter, CP Joshi, India Vs Australia, Women's T20 World's Cup. At least six terrorists were killed in an encounter with the security forces in Sekipora area of Bijbhera in South Kashmir's Anantnag district in early hours on Friday.....A senior Congress leader CP Joshi, waded into controversy as a leaked video in which he launched a vituperative casteist tirade against PM Modiand Union Minister Uma Bharti.....Stung by a narrow loss in the opening encounter, India will like to reassess their playing combination while aiming for a swift turn-around when they take on Australia in the second T20I in Melbourne on Friday.....All-round England beat India by eight wickets to enter the final of the ICC Women's World T20 on Friday.England will meet Australia in the final after the Southern Stars demolished hosts and last edition's winners West Indies by 71 runs.
भारतीय सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के सेतकीपोरा के बिजबिहाड़ा में जारी मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है. घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.सेना का सर्च आपरेशन जारी है.....कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के पीएम मोदी और उमा भारती की जाति पर उठाए सवाल पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई. बता दें कि एक सभा में कांग्रेस नेता सीपी जोशी के पीएम मोदी और उमा भारती की जाति पर सवाल उठाए थे......भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैच की सीरीज का दूसरा टी-20 खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:20 बजे शुरू होगा....भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला टी-20 विश्व कप टूनार्मेंट में एक फिर निराशा हाथ लगी. महिला टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई.शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हरा दिया.....दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में रिसेप्शन के बाद अब दोनों मुंबई वापस लौट आए हैं. 28 नवंबर को दूसरा रिसंप्शन और 1 दिसंबर को तीसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. जिसके बाद दोनों सितारे शूटिंग में व्यस्थ हो जाएंगे......